जाम से निजात दिलाने के लिए लगाये गये होमगार्डो का जाम पर नही बल्कि उगाही पर रहता है ध्यान

नागल /सहारनपुर- नागल क्षेत्र के मुख्य बाजार, रेलवे रोड एवं बस स्टैंड जैसे मुख्य स्थानों पर आए दिन जाम की भयावह स्थिति बनी रहती है जिसके लिए होमगार्डों की भी ड्यूटी लगाई जाती है परंतु ये होमगार्ड जाम की स्थिति पर कम और रेहड़ी- ढेलों से वसूली पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करते नज़र आते हैं रेलवे रोड पर पड़ने वाले जनता इंटर के छात्र एवं छत्राओं को भी इस जाम से दो चार होना पड़ता है और इस जाम की भीड़ का फायदा उठाते हुए कुछ मनचले युवक छात्राओं के साथ अभद्र व्यहवार करते हैं जो कि नारी शक्ति मिशन की खिल्ली उड़ाता नज़र आ रहा और इसी स्थिति के बीच रोजाना नई नई घटनाएं सामने आती रहती है। जाम की स्थिति ऐसी बनी हुई है कि साइकल मोटरसाइकिल से चलना तो दूर की बात है राहगीरों के लिए पैदल निकलना भी दुसवार हो जाता है बस स्टैंड एवं रेलवे रोड पर तो ई रिक्सा, बस , टैम्पो आदि के निरन्तर बाजार के बीचों बीच से गुजरने पर भी आज तक कोई अंकुश नही लग पाया है जिस कारण लगातार घंटो तक जाम की स्तिथि बनी रहती है पुलिस प्रसासन भी मात्र इतिश्री पूरी कर रहा है जिस कारण आम जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है एक और जहाँ सरकार सोशल डिस्टनसिंग की ओर गंभीर नज़र आ रही है वहीं दूसरी और स्थानीय पुलिस प्रसासन इस और कोई ध्यान इस ओर नज़र नही आ रहा इस सम्बंध में समय समय पर जनप्रतिनिधियों द्वारा आवाज उठाई जाती रही है परन्तु यह स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है जिसका आज तक कोई समाधान नही हो पाया है ।

– सहारनपुर से मन्थन चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *