जाम लगने से आवागमन व्यवस्था हुई अस्त व्यस्त

चंदौली कंदवा – सैय्यदराजा जमानियां राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को नो एंट्री के कारण करीब 25 किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। यह जाम जमानिया से लगायत रेवसा के करीब तक देखने को मिला। आए दिन मार्ग पर ओवरलोड बालू व गिट्टी लदी ट्रके जाम में फंसी हुई देखी जा सकती हैं। आखिर मार्ग पर जाम का झाम कब समाप्त होगा यक्ष प्रश्न बनकर रह गया है।
वैसे तो सैयदराजा जमानियां मार्ग जाम के लिए अभिशप्त हो चुका है। क्षेत्रीय जन जाम का दंश झेलते झेलते आजीज जा चुके हैं। मंगलवार को भी मार्ग पर जाम का कुछ ऐसा ही हाल रहा यहां एक तरफ मार्ग पर लोड ट्रकों का जमावड़ा लगा हुआ था, वहीं दूसरी तरफ से खाली ट्रके फर्राटा भरती हुई नजर आ रही थी। ऐसे में दोपहिया चालक या अन्य चार पहिया निजी वाहन सहित सवारी वाहनों को मार्ग पर चलने में काफी असुविधा झेलनी पड़ी। यहां यह कहानी 1 दिन की नहीं है प्रतिदिन यहां लोगों को जाम से घुटना पड़ता है ऐसे में क्षेत्रीय जनों पर क्या बीतती होगी सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। दरअसल जमानिया के पास बकायदा बैरीकेडिंग कर पूरे दिन ट्रकों को रोक दिया जा रहा है रात्रि में 9:00 बजे के बाद नो एंट्री समाप्त होने पर ट्रके आगे बढ़ती है। तब तक सैयदराजा से जमानिया तक जाम की चपेट में आ चुका होता है। ऊपर से मार्ग पर उड़ती धूल कोढ में खाज का काम कर रहा है।ऐसे में क्षेत्रीय जनों द्वारा उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जल्द से जल्द जाम की समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग की गई है।

सुनील विश्राम के साथ अंजनी सिंह -कंदवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *