Breaking News

जामापुर में नल जल योजना हुई निष्क्रिय:स्वच्छता का मुह चिढाता है जीरादेई- जामापुर का बाजार

बिहार- सिवान जिला अंतर्गत जीरादेई प्रखंड के जामापुर वार्ड नंबर दो, तीन दलित बस्ति मे आज तक नल जल योजना निष्क्रिय साबित हुआ। जब कि प्रत्येक घरो मे नल कि सप्लाई हुई लेकिन आज तक जल कि सप्लाई का सपना पुरा ही नही हुआ । स्थानिय निवासी समाजसेवी चंद्रमा सिंह ने मिडिया से रुबरु होते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामिण पेयजल योजना के तहत जिले के प्रत्येक गॉवो मे इस योजना का लाभ पहुचाना है लेकिन जामापुर मे जितने ही इस योजना के जरीये कार्य हुए वो सभी निष्क्रिय साबित हुए । उन्होने यह भी बताया कि जामापुर-जीरादेई बाजार मे सडक के दोनो तरफ नाले का निर्माण सांसद मद से हुआ लेकिन आज तक इस नाले को देख रेख करने वाला कोई नही है जिस के वजह से सडको पर पानी बहते है यहा तक कि वर्षात के दिनो मे यह बाजार झील मे तब्दिल हो जाता है और व्यवसायो के साथ साथ बाजार मे आने वाले लोगो को काफी ही परेशानी का सामना करना पडता है ।
*स्वच्छता कि मुह चिढाता है यह बाजार*
स्थानिय निवासी आजाद सिंह से जब मिडिया वालो ने बाजार के बारे मे कुछ जानना चाहा तो उन्होने बताया कि जीरादेई-जामापुर मुख्य बाजार सेंट्रल बैंक के ठिक बगल मे स्वच्छता का जिता जागता उदाहारण देखने को मिलता है जब कोई व्यक्ती इस रास्ते से होकर गुजरता है तो रुमाल से नाक दाब कर ही गुजरता है । जब कि दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी कि स्वच्छ भारत,सुन्दर भारत के बैनर तले जद यू के मिडिया सेल के संयोजक गुड्डु प्रसाद राम और पुर्व जिला परिषद सदस्य लालबाबु प्रसाद के द्वारा बिस लोगो को एकत्रित कर के हाथ मे झाडु लेकर पेपर मे नाम छपवाया गया था कि जीरादेई मे लोगो द्वारा शपथ लिया गया है कि जीरादेई को स्वच्छ बनाया जाए लेकिन यह भी कार्यक्रम काफी ही निष्क्रिय साबित हुआ । उन्होने स्थानिय जनप्रतिनिधियो पर कटाक्ष करते हुए कहा कि केवल यहॉ के जितने भी ग्रामिण स्तर के जनप्रतिनिधी है वो चाहते है कि किसी न किसी बहाने हमलोगो का नाम प्रतिदिन अखबार मे छपे और मुझे लोग जाने लेकिन पंचायत चुनाव मे जनता वैसे लोगो को सबक सिखाने मे पिछे नही रहेगी ।
इसके साथ ही साथ स्थानिय निवासी पियुष सिंह,बब्लु बाबु,चंचल कुमार,ब्रजेश मिश्र,योगेन्द्र मिश्र भी अपना अपना विचार व्यक्त किये ।

नसीम रब्बानी, पटना- बिहार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *