बरेली। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला सचिव व प्रवक्ता हैदर अली ने देश के राष्ट्रपति से मार्ग दुर्घटना में जान गवाने वाले प्रवासी मजदूरो को बीस लाख रुपए मुआवजे की मांग की है। साथ ही उन्होंने केन्द्र सरकार और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार प्रवासी मजदूरो को बसो और ट्रेनों की सेवा मुहैया कराने के दावे कर रहे है फिर भी मजदूर पैदल अपने घर जाने को मजबूर है जिस कारण आए दिन सड़क हादसे हो रही है। इन दुर्घटनाओं में दर्जनों मजदूरों को अपनी जान गवानी पड़ी है। इससे भाजपा सरकारों का झूठ और जुमले जनता के सामने आ गया है। उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति से ऐसी झूठी सरकारों के विरुद्ध संज्ञान लेने की अपील की है। हैदर अली ने मार्ग दुर्घटनाओं में अपनी जान गवाने वाले सभी प्रवासी मजदूरों को बीस लाख मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग करते हुए कहा की मुख्यमंत्री जी को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव से प्रेरणा लेते हुये गरीब प्रवासी मृतक मजदूरों के परिवार की मदद को आगे आना चाहिए। मुख्यमंत्री के जो दावे हैं वह जुमले साबित हो रहे है। जनता निराश हो रही है मजदूर जान से जा रहे है। ऐसे में कम से कम मानवता के आधार पर उनको इन मृतकों के परिवार वालों की बड़ी आर्थिक सहायता करनी चाहिए।।
बरेली से कपिल यादव