जानवर को बचाने में बुलेट चालक गंभीर रूप से हुआ घायल

बिहार:समस्तीपुर प्रखंड के गांव में बराती जाने के क्रम में जानवर को बचाने में बुलेट चालक समेत दो लोग हुए गम्भीर रूप से घायल। चालक केवस निजामत गांव के रजिक अहमद खान के लड़के तौसीफ अहमद खान,वही दूसरे लड़के उसी गांव के मो0 फरमानी के पुत्र मो0 मासूम उर्फ मो0 मोजाहिद के रूप में हुआ।दोनों गांव में ही शादी में शामिल होने जा रहा था।तभी बुलेट के सामने एक जानवर गुजरा उसे बचाने के क्रम में बुलेट गिरी,और कुछ दूर तक घिसटाते एक पेड़ से टकरा गया।आवाज सुनते ही आसपास के ग्रमीणों ने दोनों को उठाया और निजी क्लीनिक इलाज करवाया। बाद में परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल लाए। मो0 तौसीफ को डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया। परिजनों ने समस्तीपुर में हड्डी स्पेशलिस्ट के यहां लाएं जहां उसका इलाज चल रहा है।।

रिपोर्ट: कैशर खान, समस्तीपुर नगर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *