बरेली/फतेहगंज पश्चिमी -जानकी देवी इन्टर कालेज विद्यालय के बच्चों ने मतदाता जागरुकता रैली निकाली। रैली में बच्चों द्वारा कस्बे के लोगों को मतदान करने के प्रति जागरूक किया। कालेज के समस्त स्टाफ व स्कूली बच्चों द्वारा मतदाता जागरुकता रैली निकालकर लोगों को मतदान के प्रयोग के प्रति जागरूक किया।और अपने मताधिकार के बारे मे बताया बच्चों द्वारा हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां, आधी रोटी खाएंगे वोट डालने जाएंगे से जागरुक किया रैली जानकी देवी इंटर कॉलेज से प्रारम्भ होकर मैन रोड कस्बे में होते हुये से लोधीनगर पहुंची वहाँ से लौटकर कॉलेज पर ही समाप्त हुई ।
रैली कार्यक्रम का संचालन अमित सिंह ने किया।रैली में प्रधानाचार्य डॉ सुरेश चंद अग्रवाल ,लिपिक अमित कुमार सिंह ,शैलेंद्र पाल सिंह ,रहीम खान, लाल करन गंगवार ,विमल कुमार, महावीर सिंह ,हेमा देवी ,उमा देवी ,शर्मा गौरी शंकर, इंद्रजीत गौड़ ,एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्रायें रैली में शामिल थे।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट