बरेली। एसएसपी अनुराग आर्य ने सोमवार दिन मे आंवला व हाफिजगंज के इंस्पेक्टरों को हटाकर नई तैनाती की तो पता लगा कि पीलीभीत से आए आंवला के नए इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने भर्ती बोर्ड से रिकॉर्ड की जानकारी छिपा ली। रात मे ही उन्हें निलंबित कर सिद्धार्थ सिंह तोमर की आंवला मे नई तैनाती कर दी। एसएसपी बेहतर काम और पूर्व रिकॉर्ड की मेरिट के आधार पर थानेदारों की तैनाती कर रहे हैं। उनकी अध्यक्षता में भर्ती बोर्ड ने हाल ही में करीब 66 इंस्पेक्टर व दरोगा का साक्षात्कार लिया था। इसमें पास इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार को उन्होंने आंवला कोतवाली का इंस्पेक्टर बनाया। भोजीपुरा इंस्पेक्टर जगत सिंह को हाफिजगंज इंस्पेक्टर बनाया गया तो भोजीपुरा थाना प्रभारी की जिम्मेदारी साइबर सेल में तैनात एसआई रामरतन सिंह को सौंप दी गई। प्रवीण कुमार को दोपहर मे आंवला का प्रभार मिला तो शाम चार बजे उन्होंने कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्हें बधाई संदेश आने लगे। इस बीच कुछ विभागीय कर्मियों ने ही उनका कच्चा चिट्ठा कप्तान तक पहुंचा दिया। पता लगा कि पीलीभीत मे उनकी तैनाती के दौरान बवाल हुआ था जिसमें उन पर कार्रवाई की गई थी। उन्होंने भर्ती बोर्ड से यह जानकारी छिपा ली। इसे अक्षम्य मानकर एसएसपी ने कार्रवाई कर दी। रात पौन बजे पुलिस लाइन के ही इंस्पेक्टर सिद्धार्थ सिंह तोमर को आंवला इंस्पेक्टर की तैनाती दे दी गई।।
बरेली से कपिल यादव