जागरूकता रैली निकालकर दिया एड्स से बचाव का संदेश:संगोष्ठी कर बताए सुरक्षा के उपाय

आगरा – जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वाधान और जन चेतना सेवा समिति के सहयोग से विश्व एड्स दिवस पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। जन सामान्य में जागरूकता के लिए संगोष्ठी, रैली तथा हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया।
जन चेतना सेवा समिति के तत्वाधान में एड्स जागरूकता अभियान पर जिला चिकित्सालय आगरा में जिला चिकित्सा अधीक्षक तथा जिला क्षय रोग अधिकारी की अध्यक्षता में संगोष्ठी कर एड्स होने के कारणों तथा लक्षणों के बारे में बताया गया| जिला चिकित्सालय अधीक्षक डॉ अशोक अग्रवाल में ने बताया कि एचआईवी एक वायरस है जो व्यक्ति के रोग प्रतिरोधक तंत्र को नष्ट कर देता है जिससे एड्स की अवस्था तक रोगी पहुँच जाता है | जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ संत कुमार ने बताया कि एड्स एचआईवी संक्रमित रक्त लेने से, एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के साथ असुरक्षित यौन सम्बन्ध बनाने से, एचआईवी संक्रमित सुई व सिरिंज का साझा प्रयोग करने से तथा एचआईवी संक्रमित गर्भवती महिला से उसके होने वाले बच्चे को फैलता है |
जागरूकता रैली का शुभारंभ एसएन मेडिकल कॉलेज के ओ0एस0टी0 सेंटर से किया गया तथा हॉस्पिटल मार्ग व राजा मंडी होते हुए जिला क्षय रोग कार्यालय पर रैली का का समापन किया गया| ओ0एस0टी0 सेंटर तथा जिला क्षय रोग कार्यालय पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया|
जन चेतना सेवा समिति की काउंसलर रेनू बाला कौशल ने एचआईवी/ एड्स के बढ़ते हुए मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हर साल 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है जिसका उद्देश्य लोगों को एड्स के प्रति जागरूक करना है, जागरूकता के तहत लोगों को एड्स के लक्षण, बचाव उपचार, कारण इत्यादि के विषय में जानकारी दी जाती है और कई अभियान चलाए जाते हैं| जिससे इस महामारी को जड़ से खत्म किया जा सके जैसा कि इस साल की एड्स दिवस थीम है- “भेदभाव की समाप्ति, एड्स की समाप्ति, महामारियो की समाप्ति” को फलीभूत कर सके। ऐसे प्रयास करने की अपील की गई| इन कार्यक्रमों में जन चेतना सेवा समिति के परियोजना निदेशक डॉ वाईएस परमार, परियोजना प्रबंधक विकास कांत, काउंसलर रेनू बाला कौशल, हर्षवर्धन, नेहा खान, नौशाद खान, साधना तथा जिला चिकित्सालय के आईसीटीसी काउंसलर राखी वर्मा तथा प्रियंका शर्मा एवं डॉ डीपी सिंह , डॉ.पियूष जैन, एलटी नरेंद्र कुमार तथा अन्य एनजीओ कार्यकर्ताओं द्वारा भी सहभागिता की गई |

– योगेश पाठक आगरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *