बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। ब्लाक के ग्राम प्रधानों और ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए दाखिल किए गए पर्चों की जांच मंगलवार की देर रात पूरी हो गई। ब्लॉक मे पहले चरण मे 15 अप्रैल को मतदान होगा। इसके लिए मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच का अंतिम दिन था। ब्लॉक में अलग-अलग कारणों से प्रधान पद के सात, बीडीसी के 13 व ग्राम पंचायत सदस्य पद के 44 पर्चे खारिज किए गए है। आरओ चंद्रकांत भूषण ने बताया कि जांच में कुल 64 नामांकन पत्र खारिज हुए है। पर्चे निरस्त के बाद 67 ग्राम पंचायतों के प्रधान पद के लिए 657 प्रत्याशी, ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए 657 व बीडीसी पद के लिए 409 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। कुल 1723 प्रत्याशी चुनाव मैदान मे है। बुधवार को तीन बजे तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते है और तीन बजे के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।।
बरेली से कपिल यादव