जांच टीम के सामने ही दबंग कोटेदार ने सहयोगियों के साथ कर दी ग्रामीणों की पिटाई

आज़मगढ़ – राशन न मिलने की शिकायत अधिकारियों से करना ग्राम वासियों को इस कदर महंगा पड़ा कि दबंग कोटेदार ने जांच टीम के सामने ही अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मेज कुर्सी, लाठी डंडे, और हॉकी से पीटकर महिलाओं समेत एक दर्ज़न लोगों को लहूलुहान कर दिया। मामला कन्धरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर का है। लोगों ने हरिहरपुर गाँव के बाहर जुनैद्गंज बाईपास पर चक्का जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़ितों के अनुसार डीएसओ कार्यालय से एक अधिकारी व पंचायत सेक्रेटरी की जांच टीम ग्राम सभा के पंचायत भवन पहुँची थी। ग्रामीणों को संगीत विद्यालय बुलाया गया था। टीम जानकारी ले ही रही थी तभी आरोप को लेकर कोटेदार पक्ष भड़क गया। ग्राम प्रधान के घर ही कोटा है। इसके बाद हंगामा बरपा दिया गया। पहले तो अधिकारियों के कुर्सी मेज से हमला हुआ फिर लाठी डंडे निकल गए। घटना में 40 वर्षीय राजमणि पत्नी महेंद्र, 60 वर्षीया सेवाती पत्नी पतिराम, 65 वर्षीय दीपचन्द्र, 45 वर्षीय सुरेन्द्र, 28 वर्षीय हेमेन्द्र कुमार, 50 वर्षीय इसरावती, 40 वर्षीया उर्मिला समेत 1 दर्जन लोग घायल हो गए। ग्रामीणों में पुलिस की कार्यशैली को लेकर भी तीखा विरोध था।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *