जहां लगाएं पौधे, वहां कराए जियो टैैगिंग- जिलाधिकारी

बरेली। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने कहा कि जिन स्थानों पर पौधारोपण करने के लिये गड्ढों की खुदाई की जाए उनका अनुपात समान रहे। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण करने के साथ साथ उनकी जियो टैगिंग भी की जाए। उन्होंने जनपद के ग्राम प्रधानों को निर्देश दिए कि गांव मे जहां जहां वृक्षारोपण किया जाए उनकी उचित देखरेख भी की जाए। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण करने के पश्चात उसकी जियो टैगिंग भी की जाए। सोमवार को जिलाधिकारी ने कैंट मे स्थित ठिरिया निजावत खां संतमढ़ी पौधशाला, फतेहगंज पश्चिमी मे स्थित पौधशाला, रामनगर (आलमपुर जाफराबाद) मे स्थित आलमपुर अस्थाई पौधशाला का भ्रमण किया। डीएम शिवाकान्त द्विवेदी ने वृहद स्तर पर हो रहे कार्यक्रम कैंट मे स्थित ठिरिया निजावत खां मे जिला वनाधिकारी को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई की उचित व्यवस्था रहे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम मे सांसद तथा विधायक को भी शामिल किया जाए। उन्होंने फतेहगंज पश्चिमी (भिटौरा) में स्थित फौजीपड़ा पौधशाला का निरीक्षण किया। उप जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि जिन ग्रामों में अभी तक गड्ढों के खुदान का कार्य पूर्ण नही हुआ है उसे हर हाल मे पूर्ण करा ले। उप जिलाधिकारी ने जिलाधिकारी को बताया कि पौधशाला से वृक्षारोपण हेतु 84, 270 पौधों का उठान किया जा चुका है तथा 10 हजार 326 पौधों का उठान शेष रह गया है। जिलाधिकारी ने शीघ्र ही पौधों को सम्बंधित प्राप्त कराने के निर्देश दिये। जिला वनाधिकारी ने अवगत कराया कि वृक्षारोपण के कैंट स्थित ठिरिया निजावत खां संतमढ़ी पौधशाला कार्यक्रम मे कुल 8 हैक्टेयर मे 8800 पौधे लगाये जायेंगे। इसके पश्चात डीएम ने रामनगर (आलमपुर जाफराबाद) मे स्थित आलमपुर अस्थाई पौधशाला का भी भ्रमण किया गया। उन्होने एसडीएम आंवला को यूकेलिप्टिस, शीशम के पौधों का वृक्षारोपण करने के निर्देश दिये। उन्होंने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि चारागाहों पर भी वृक्षारोपण किया जाए। उप जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि यहां पर कुल 1 लाख 42 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है। जिसे शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *