बिहार:(हाजीपुर) वैशाली ज़िले के महुआ प्रखंड के जहांगीरपुर सल्खन्नि पंचायत के वार्ड नंबर 09 में वार्ड सदस्य अजमेरी खातून की अध्यक्षता में आँगनवाड़ी सेविका की बहाली हुई।मालूम हो की यह सीट अतिपिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित था लेकिन समान्य वर्ग के लोगों का कहना था के यह सर्वे गलत हो गया है।इसके आधार पर कसमान्य वर्ग के लोगों ने सी डी पी ओ को महुआ को आवेदन दीया था।सी डी पी ओ महुआ ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुनः सर्वे कराया तो आवेदकों का कथन सही पाया गया। जिसके आधार पर समान्य वर्ग की बहुलता पाई गईं,।उसी के आधार पर फिर से आमसभा कराकर रीजवना खातून को सेविका के लिए चयनित किया गया,।इस आम सभा में मोहहम्द हबीब,मोस्तकीम,अनवारूल,ईसा,सौकत,खुर्सीद,असरफ,उनुस,ग्युद्दु,सफीक,नुर्मोहम्मद,सफीक,मैनुल हक़,राजा,मोहहम्द मोवीन,अफरोजा खातून,उमैरा खातून,सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।ज्ञात हो कि इससे पहले नौ जुलाई को भी सी डी पी ओ महुआ के द्वारा जहाँगीपुर सलखनी पंचायत के वार्ड नम्बर नौ में आंगनवाड़ी सेविका का चयन करने का प्रयास किया गया था ,लेकिन लोगों के द्वारा जमकर हंगामा किया गया था। जिस कारण आमसभा को स्थगित कर दिया गया था।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार