बिहार: वैशाली(हाजीपुर) जिले के महुआ थाना क्षेत्र के जहाँगीरपुर सलखनी पंचायत के सलखनी टोला गौसपुर में सोमवार की दोपहर लगी आग से एक दर्जन से ज्यादा लोगों के घर जलकर खाक हो गई।करीब पन्द्रह लाख रुपए से ज्यादा की सम्पति जलकर खाक होने का अनुमान लगाया जा रहा है।जानकारी के अनुसार महुआ थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर सलखनी पंचायत के सलखनी टोला गौसपुर में सोमवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे के आसपास अचानक लोगो ने घरों से धुआं निकलते देख शोर मचाना शुरू कर दिया।आग लगने की खबर फैलते ही हजारों लोगों की भीड़ घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े और अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास करने लगे लेकिन आग की भयावहता को देख कर लोंगो ने फायर ब्रिगेड महुआ को सूचना दी, घण्टो देर बाद पहुंची दमकल विभाग की कर्मियों और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक दस बकरियों के साथ साथ लाखों रुपए के जेवर,अनाज बर्तन, और घर मे रखें लाखों रुपए नकदी भी जलकर खाक हो गई।आग लगने के दौरान घर में रखे खाना बनाने के लिए रखे गैस सिलेंडर में भी आग लग गयी और एक के बाद एक चार सिलेंडर ब्लास्ट कर जाने से एक के बाद एक घरों में आग फैलती गयी और करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोगो के घर जलकर खाक हो गये।आगलगने की घटना के बाद घटना स्थल पर घण्टो अफरातफरी मचा रहा।पीड़ित परिवार के लोगों में हाहाकार मच गया और घर की महिलाएं और बच्चे चीत्कार मार कर रोने लगे।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आगलगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
अगलगी में ललन महतो, सुनील महतो, सोनाली देवी, लिलम देवी समेत करीब बीस लोगों के घर जलकर खाक हो गए।वही आग लगने कि घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत की मुखिया अनिता देवी, मुखिया पति टुनटुन महतो, छात्र जद यू के जिला उपाध्यक्ष शराफत खान, छात्र जड़ यू के प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार यादव आदि के साथ दर्जनों लीगों ने पीड़ित परिवार के लोगों से मिलकर ढाढस दिया और महुआ के अंचलाधिकारी से पीड़ित परिवार के लोगों को यथाशिघ्र सरकारी सहायता उप्लब्ध कराने की मांग की। वहीं छात्र जदयू के पंकज कुमार ने बताया कि सूचना देते ही समय से यदि फॉयर ब्रिगेड की गाड़ियां आ जाती तो शायद जानमाल की जतनी छति नहीं होती।
-नसीम रब्बानी, पटना/ बिहार