सीतापुर – सीतापुर ज़िले के थाना लहरपुर में तहसील रोड पर पक्का तालाब के पास एक आत्महत्या का मामला सामने आया है,पुलिस मौके पर जांच कर रही है व शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है|
जानकारी के अनुसार मृतक ग्राम मातन पुरवा पोस्ट मकनपुर का रहने वाला था जिसके पिता का नाम गया प्रसाद है|गांव से आए हुए लोगों से पूछने पर पता चला कि मृतक महमूदाबाद भट्टे पर काम करता था,और वहीं से आया जाया करता था|जांच के दौरान पुलिस को मृतक की जेब से जहर व दारू की बोतल मिली है|जिससे साबित होता है कि मृतक ने जहर खाकर आत्महत्या की है।अब पोस्टमार्टम होने के बाद ही सच का पता लग सकेगा,कि मृतक ने आत्महत्या की है,की किसी ने साजिसन उसे मौत के घाट उतार दिया है।पुलिस ने वह पर मौजूद सब्जी साक्ष्यों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है।अब देखना है कि जांच के बाद पुलिस किस निष्कर्ष पर पहुंचती है।
-सीतापुर से सुशील पांडेय की रिपोर्ट