जहरखुरानी गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार, ट्रेनों मे नशीला पदार्थ खिलाकर करते थे चोरी

बरेली। जंक्शन जीआरपी ने ट्रेनों में जहरखुरानी और चोरी करने वाले एक गिरोह का शनिवार को पर्दाफाश किया है। गिरोह के तीनों चोरों के पास से जीआरपी ने करीब 96 हजार रुपए नकद, 12 मोबइाल, 2 लैपटॉप समेत अन्य सोने चांदी की चीजें बरामद की है। फिलहाल सभी चोरों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। मामले में आगे भी चोरों से पूछताछ की जा रही है। जीआरपी के अनुसार औरेया के कटरा का रहने वाला मनोज कुमार घटना को अंजाम देने का मास्टरमाइंड होता था। मनोज दिल्ली में ही लेबर का काम किया करता था। वही पर इसकी मुलाकात पशुओं बंगाल के एहसान अहमद और उत्तर पश्चिमी दिल्ली के रहने वाले गौरव कुमार से हुई। तीनों ने ट्रेनों में चोरी करने का प्लान बनाया। जिसके बाद यह तीनो दिल्ली से ट्रेन का टिकट लेकर बैठा करते थे। और कंपार्टमेंट में यात्रियों से दोस्ती कर लेते थे। दोस्ती-दोस्ती मे ही वह यात्रियों को कुछ न कुछ खिला देते। जिसके बाद वह बेहोश हो जाते और उनका पूरा का पूरा सामान लेकर किसी दूसरे स्टेशन पर उतर जाते थे। हैरत की बात यह है कि तीनों चोर यात्रियों के चुराए गए मोबाइल और एटीएम को भी नही छोड़ते थे। एटीमए में जाकर कार्ड का पिन बदलते और उससे कैश कर लेते या फिर कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग करते। उनके पास से ऑनलाइन शॉपिंग की हुई भी जीआरपी ने कई चीजें बरामद की है। इसके साथ ही करीब 96 हजार रुपए का विड्रॉल किया हुआ कैश भी बरामद किया है। जीआरपी एसपी अपर्णा सिंह ने बताया कि इस घटना का मास्टरमाइंड मनोज पर पहले से ही कई गंभीर धाराओं में करीब 15 मुकदमे दर्ज है। वही दूसरी ओर यह लोग ट्रेन में टिकट बुक कराते समय अपने असली नाम का प्रयोग नही करते थे। फर्जी नाम से टिकट बुक कराकर ही चलते थे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *