बरेली। न्यू ईयर 2026 का पल-पल इंतजार और वो घड़ी जैसे ही आई.. बरेली झूम उठा.. बोल उठा हैप्पी न्यू ईयर। युवाओं ने आतिशबाजी और जोरदार शोर शराबे के बीच होटलों से लेकर सड़कों तक पर नए साल 2026 का स्वागत कर जश्न मनाया। हर तरफ मदहोश कर देने वाले माहौल मे डांस करते युवक-युवतियां मानी यही कहना चाहते हों कि… अभी तो पार्टी शुरू हुई है। बच्चों ने परिजनों के साथ लजीज व्यंजन खाकर डांस किया तो कहीं जोड़ों में आए युवाओं ने एक-दूसरे को बधाई देकर गीत-संगीत का आनंद उठाया। इस दौरान वाट्सएप, फेसबुक, ईमेल और मोबाइल पर संदेश भी खूब भेजे गए। घर पर नए साल की खुशियां मनाने वालों ने दोस्तों और परिचितों को फोन कर बधाई दी। वहीं, नए वर्ष का स्वागत आर्ट ऑफ लिविंग ने गुरु पूजा, गुरु पादम, सत्संग से किया। इस दौरान भजनों की रसधार बही। गिरजाघरों में मध्य रात्रि में प्रार्थना सभाएं आयोजित कर नव वर्ष का स्वागत किया गया। शहर ने अपने ही अंदाज में साल 2025 को विदाई दी और नव वर्ष 2026 का स्वागत किया। मस्ती के माहौल मे हर कोई झूम उठा। म्यूजिक, कैडल लाइट डिनर का लोगों ने भरपूर लुत्फ उठाया। होटलों का माहौल शाम से ही रंगीन था। कई स्थानों पर थीम आधारित पार्टी आयोजित की गई। डीजे म्यूजिक पर युवा थरकते नजर आए। होटलों में प्रोफेशनल डांसर्सने समां बांधा। कई होटल एडवांस बुकिंग के चलते हाउसफुल रहे। बच्चे, व्यस्क और वृद्ध हर आयु वर्ग ने खुले दिल से नये साल 2026 का स्वागत किया। निर्वाणा रिसोर्ट हो या होटल रमाडा, रेडिशन या बरेली क्लब सभी जगहों पर झूमते लोग उस पल के लिए रुक गए जब नए साल का काउंट डाउन शुरू हुआ। 10, नौ, आठ, सात, छह.. एक और घंटा बज उठा.. और शोर मे घुल गया. हैप्पी न्यू ईयर एवरीवन 2026। और एक बार फिर मस्तों का झुंड डांस में खो गया। आने वाले वाले साल को सलाम, जाने वाले साल को सलाम, नए साल का जाम आपके नाम, हैप्पी न्यू ईयर… कजरारे कजरारे तेरे कारे कारे नैना…. आ भी जाओ…. तू ही मेरी सुबह है… जैसे गानों पर लोग देर रात झूमते रहे।।
बरेली से कपिल यादव
