जश्ने सिरतउन-नबी में हजारो महिलाये हुई शामिल

जशने सिरतउन-नबी मे हजारो महिलाये हुई शामिल

*पेगंबरे इसलाम का फरमान तालीम हासिल करने के लिये चीन तक जाना पडे तो जाओ
*तरक्की याफता होने के लिये तालीम हासिल करना ज़रूरी है
मुलक की खुश हाली की हुई दुआ हुआ लंगरे आम

बरेली- सकलैनी भोपाल अशोका गार्डन 80 फिट रोड स्थित सुन्नी सकलैनी जामा मस्जिद एहले सुन्नत वल ज़मात के सदर हजरत सूफी नूर उद्दिन सकलैनी सहाब ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी सकलैनी जामा मस्जिद मे पेगंबरे इस्लाम के आसमानी सफर शबे मेराज के मौके पर मस्जिद मे महिलाओ का जल्सा हुआ। जिसमे आई आलिमा साहिब अरशी नूर सकलैनी फरहीन साहिबा ने पेगंबरे इसलाम की जीवनी पर रोशनी डाली कहा अपने बच्चो को अच्छी तालीम दिलाये इन्सान को अच्छी ज़िन्दगी गुजारने के लिए तालीम हासिल करना ज़रूरी वही जल्से मे नातो मनकबत मदारसे की बच्चियो ने पढी। जल्से की निज़ामत ज़ेबा नूर ने की ।इस नुरानी जल्से मे हजारो माँ-बहनो ने मिलकर मुल्क के अमनो अमान खुशहाली की मिल कर दुआ की । जल्से के बाद लंगरे आम भी हुआ।

– बरेली से तकी रज़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *