आजमगढ़- जल है तो कल है अभियान के तहत परिवर्तन सेवा संस्थान गांधीगिरी टीम ने रैदोपुर मोहल्ले में रविवार को पहुंची। जहां संस्थान के सदस्यों द्वारा लोगों को गुलाब का फूल देकर पानी बचाने का निवेदन किया गया। इस दौरान सड़कों पर बह रहे पानी पर भी स्थानीय लोगों का ध्यान आकृष्ट कराया। संस्थान के सदस्यों ने गुलाब का फूल देकर पानी बचाने का आग्रह और निवेदन किया। कार्यक्रम की शुरूआत कृपामणि त्रिपाठी के नेतृत्व में किया गया। अभियान के संयोजक विवेक पांडे ने बताया की जल संचयन ही एकमात्र रास्ता है जिसके द्वारा हम पानी को बचा सकते हैं। बरसात आ चुका है हम सभी को बरसात के पानी को किसी भी प्रकार सें जाने का रास्ता बनाना होगा। उन्होने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम मन की बात में जल अभियान को जन अभियान बनाने के लिए भी आग्रह किया गया। उस पर संस्थान के सदस्यों ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि अगर ऐसा होता है तो पूरे भारत में यह पूर्ण विश्वास है कि पानी की कमी नहीं होगी। हर व्यक्ति जागरूक होगा और उसकी जिम्मेदारी हम सभी को उठानी होगी लोगों को जागरूक करना होगा। इस मौके पर पंडित कृपामणि त्रिपाठी, प्रज्जवल सिंह, सौरभ पांडेय, निखिल अस्थाना, अखिलेश चौधरी, राज बहादुर यादव, संदीप गौड़, सुमित विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़