जल संस्थान अधिकारियों ने चलाया चैकिंग अभियान

बरुआसागर(झाँसी)नगर की पेयजल व्यवस्था को सुधारने के उद्देश्य से नगर के जल संस्थान के अधिकारियों ने नगर के तमाम मुहल्लों में सघन चैकिंग अभियान चलाया।प्राप्त जानकारी के अनुसार जलसंस्थान बरुआसागर के जलकल अभियंता द्वारा इंदीवर नगर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रोड पर वार्ड वासियों द्वारा अवैध नल कनेक्शन लगाने की शिकायत आने पर तथा लीगल कनेक्शन धारियों को पीने के पानी के लिए बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।जिसको लेकर आज जलसंस्थान जलकर अभियंता अजय यादव द्वारा अपनी टीम के साथ नगर के वार्ड नंबर 5 में सघन चेकिंग की गई जलकर अभियंता अजय यादव ने आज पूरे मोहल्ले वासियों के लगे कनेक्शनो की जांच कर और जो कनेक्शन अवैध पाये गये।उन्हें तुरंत ही कटवा दिए गए।और उन को हिदायत दी की दोबारा अवैध नल कनेक्शन ना लगाएं।और यदि मोहल्ले में कोई भी अवैध नल कनेक्शन लगाए पाया गया।तो उसके ऊपर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। जलकल अभियंता अजय यादव ने कहा प्रति सप्ताह अवैध कनेक्शन धारियों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा जो भी अवैध कनेक्शन पाया जाएगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी साथ ही उन्होंने कहा कि नगर के समस्त नल उपभोक्ता से अनुरोध है की अपने-अपने नलों में टोटी अवश्य लगाएं जिससे पानी बर्बाद ना हो पानी की बचत हो इस पर विशेष ध्यान दें पानी को बर्बाद ना होने दें और यदि कोई उपभोक्ता के नलों में टोटी न लगे होने पर उसके कनेक्शन को काट दिया जाएगा। इस मौके पर अरुण पुरोहित फिटर, ठाकुर दास विश्वकर्मा लिपिक, राकेश सोनी, पप्पी झा, धनीराम रायकवार एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : अमित जैन, उमेश रजक बरुआसागर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *