झाँसी। झाँसी महानगर में जलसंकट से जूझते लोगों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन “आदित्य” के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दिया। कटेरा देहात के रामस्वरूप नामक व्यक्ति द्वारा क्षेत्र की जल समस्या के बाबत प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराने की लालसा से झाँसी आकर बेहोश हो जाने से पूर्व मंत्री का पारा चढ़ गया। इस पर उन्होंने अमुक व्यक्ति को ग्लूकोज़ इत्यादि देकर ज़िलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। प्रदीप जैन ने कहा कि भीषण गर्मी में लोग पानी न मिलने से बेहोश हो रहे हैं। प्रशासन ने यदि ध्यान नहीं दिया, तो आज बेहोश होकर लोग आरहे हैं, कलको लाश लेकर किसी को न आना पड़े। इससे पहले प्रशासन को पानी की व्यवस्था कर देनी चाहिए। पूर्व मंत्री ने टैंकर चालकों को भुगतान न किये जाने के बारे में भी अवगत कराया और शीघ्र भुगतान की मांग की। शहर अध्यक्ष इम्तियाज़ हुसैन ने प्रेमनगर व गुमनावारा, शिवाजीनगर, करगुवां आदि क्षेत्रों के जल संकट के बारे में अवगत कराया। साथ ही जल संस्थान के अवर अभियंताओं की अमर्यादित टिप्पणी और काम न करने को गंभीर चिंता का विषय बताया और प्रशासनिक अधिकारी से उनकी शिकायत की। प्रेमनगर में हैण्डपम्प ख़राब पड़े हैं। टैंकर भेजे नहीं जा रहे। लोग पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। इस दौरान विवेक वाजपेयी, सुनील अग्रवाल, जावेद खान, नरेश बिल्हाटिया, एस. नोमान, आफताब, कुणाल सूरी, शिवकुमार खटीक, विनय उपाध्याय, मज़हर, अरविन्द बबलू, हज़रत सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट: उदय नारायण कुशवाहा (झांसी)