जल संकट से त्रस्त होकर निकाली जल संस्थान की अर्थी

झांसी। भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री प्रदीप जैन “आदित्य” के नेतृत्व में कांग्रेसी इलाइट चौराहा पर एकत्रित हुए। महानगर के जल संकट पर बार-बार प्रशासन से मांग के बावजूद कोई हल न निकलता देख पूर्व मंत्री के नेतृत्व में झूठे जुमलों और जल संस्थान की प्रतीकात्मक अर्थी निकाली गई। इसको परम्परा के विपरीत महिलाओं ने कांधा दिया और अग्नि लगाई। प्रदीप जैन “आदित्य” ने कहा कि बुन्देलखण्ड पैकेज के द्वारा उन्होंने झांसी-ललितपुर में जो योजनाएं चलाई थीं। उसको भी वर्तमानं सरकार ठीक से नहीं चला पा रही। लगभग 20 बांधों वाले संसदीय क्षेत्र के लोग पानी के लिए तरसें, तो निश्चित यह सरकार की विफलता को ही दर्शाता है। पूर्व विधायक बृजेन्द्र कुमार व्यास उर्फ डमडम महाराज ने बताया कि इमामबाड़ा, गुदरीपुरा, टोला बदलूराम, महाराजपुरा, इक़बालनगर, नूरनगर, बिहारीपुरा प्रेमनगर के क्षेत्र में भारी जल संकट है और प्रशासन इस पर आंख मूंदे है। अगर प्रशासन नहीं चेता, तो बड़े आन्दोलन के लिए तैयार रहे। शहर कांग्रेस अध्यक्ष इम्तियाज़ हुसैन ने गुमनावारा, पिछोर, करगुवां क्षेत्र के जल संकट के बारे में सुधार न होने पर चेतावनी दी कि यदि महानगर के सभी वार्ड में पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से न की, तो महिलाएं आज अर्थी को कांधा दे रही हैं आगे तेरहवीं भी करेंगी। उन्होंने खराब हैण्डपम्प के सुधार की मांग भी दोहराई। इस दौरान एस. नोमान, अरविन्द वशिष्ठ, रामकुमार शुक्ला, अफ़ज़ाल हुसैन, सुलेमान मंसूरी, अब्दुल जाबिर, नफीस मकरानी, कुणाल सूरी, अज़हर खान, शिवकुमार खटीक, आरिफ सलीम, आफताब खान, विवेक वाजपेयी, छोटे राजा क़मर, सुनील अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट: उदयनारायण कुशवाहा (झांसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *