जल शक्ति मंत्री ने नहर की सफाई कार्य का किया शुभारंभ, बोले- सिचाई के लिए अंतिम छोर तक पहुंचेगा पानी

बरेली। जिले के ब्लॉक भोजीपुरा मे प्रदेश के जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह ने रविवार को नैनीताल हाइवे पर आटामांडा के पास भोजीपुरा रजवाहा नहर की सफाई का शुभारंभ व निरीक्षण किया। नहरों के सफाई कार्य को 30 नवंबर तक पूर्ण करने के विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। जल शक्ति मंत्री नैनीताल हाइवे स्थित आटामांडा के पास भोजीपुरा रजवाहा नहर की सफाई व्यवस्था का शुभारंभ करने पहुंचे। पं सूरज पाल शर्मा ने नहर के अंदर पूजन कार्य संपन्न कराया। पूजन मे मंत्री डा महेंद्र सिंह अधिकारियों की टीम के साथ बैठे। पूजन संपन्न कराने के बाद मंत्री ने पैदल चलकर करीब दो सौ मीटर तक नहर का निरीक्षण किया। जल शक्ति मंत्री ने कहा कि प्रदेश मे चल रहे नहरों की सिल्ट सफाई कार्यों मे जनपद बरेली के अंतर्गत 1104 किलोमीटर लंबाई में नहरों की सिल्ट सफाई कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने रूहेलखंड नहर के अंतर्गत राजवाह भोजीपुरा के 16.430 किलोमीटर पर सिल्ट सफाई कार्य का शुभारंभ भी किया। सफाई व्यवस्था की मंत्री ने सराहना की। मंत्री अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नहरो से संबंधित कार्यों के बोर्ड लगाएं। कार्यों की गुणवत्ता, समय बद्धता और पारदर्शिता होना चाहिए। मंत्री नहरों की क्षतिग्रस्त पुलियों के निर्माण एवं मरम्मत नहर पटरियों को गड्ढा मुक्त किए जाने संबंधी कार्यों की समीक्षा की। पत्रकारो से बातचीत मे मंत्री ने कहा कि गेहूं की सिचाई के लिए नहरों के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाया जायेगा। सफाई कार्य तीस नवंबर तक पूर्ण होने के वाद नहरो मे पानी छोड़ा जायेगा। इस बीच मुख्य अभियंता शारदा एसपी सिंह ने मंत्री डा सिंह को अवगत कराया कि पुलियों के निर्माण व मरम्मत के लिए धनराशि प्राप्त नही हुई है। इस पर मंत्री ने कहा धन की कमी आड़े नहीं आयेगी। काम कराईये। इस अवसर पर मुख्य अभियंता(स्तर-1) हेमंत कुमार गुप्ता, मुख्य अभियंता (शारदा) एसपी सिंह, मुख्य अभियंता (पूर्वी गंगा) आरपी सिंह, अधीक्षण अभियंता बाढ़ बरेली मंडल हिमांशु कुमार, अधिशासी अभियंता रुहेलखंड नहर खंड मुकेश कुमार, अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड राजेंद्र कुमार, सहायक अभियंता वैभव बाजपेई व ताबिश अली सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *