सीतापुर – थानगांव थाना क्षेत्र में जल भरकर लौट रहे कांवरियों को अनियंत्रित टैम्पो ने कुचला। दर्जन भर कावंरिया गंभीर हालत मे घायल। चहलारी घाट से जल भरकर बिसवां पत्थर शिवाला जा रहे दर्जन भर महिला व बच्चो को अनियंत्रित टैम्पो ने टक्कर मार दी जिसमें दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। घायलों को थानगांव थाने की पुलिस ने रेउसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से सभी घायलों को रिफर कर दिया गया है। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार रेउसा से बहराईच जाने वाले डग्गामार टेम्पो से बाइक सवार से आमने सामने की टक्कर हो गई जिसके बाद अनियंत्रित टैम्पो पैदल जा रहे कांवरियों के जत्थे पर चढ़ गया जिसमें रीनू पत्नी त्रिलोकी 35, महादेइ पत्नी घसीटे 50, गंगा जली पत्नी गया प्रसाद 50, प्रहलाद पुत्र घसीटे 15, मीनू पुत्री सूबेदार 15, ज्ञानवती पुत्री पैकराम 20, जवाहर पुत्र घसीटे 10 वर्ष सभी निवासी बरा थाना थानगांव और मोहित पुत्र रूपलाल 7 वर्ष निवासी मवासेपुर सहित बाइक चालक अजित जोशी पुत्र नंद किशोर जोशी 14 निवासी बिसवां गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। सभी घायलों को थानगांव थनाध्यक्ष राजेश राय रेउसा सीएचसी लेकर आये जहां से गंभीर घायलों को जिलाअस्पताल को रिफर कर दिया गया है।
-रामकिशोर अवस्थी, सीतापुर
जल भरकर लौट रहे कांवरियों को अनियंत्रित टैम्पो ने कुचला: घायल जिला अस्पताल रेफर
