*ग्रामीणों का आरोप बिजली विभाग की लापरवाही से टूटी है जल निगम की पाइप लाइन पांच दिनों से बंद है जलापूर्ति
वाराणसी/जंसा – जंसा क्षेत्र के चौखंडी स्थित हाथी बरनी ग्राम समूह पेयजल योजना से पोषित चौखंडी मेचकनपुर गांव के लबे रोड विद्युतीकरण का कार्य वर्तमान समय में प्राइवेट संस्थाओं द्वारा कराई जा रही है जिस के क्रम में सोमवार को बजाज कंपनी के ठेकेदार द्वारा लबे रोड पर विद्युत पोल लगाने का कार्य किया जा रहा था जिसके जद में जल निगम की पाइप लाइन आ जाने से ड्रिल मशीन के द्वारा पूरी पाइप क्षतिग्रस्त हो गई और हालत यह हुई है कि अगल बगल की खेत बाढ़ जैसी स्थिति में आ गई है इसके कारण ग्रामीणों के बीच पेयजल किल्लत का काफी समस्या उत्पन्न हो गया है।जल निगम की पाइप क्षतिग्रस्त होते देख कार्य कर रहे मजदूर वहां से भाग निकले।ग्रामीणों द्वारा सूचना देने के बाद भी आज तक टूटी हुई पाइप लाइन नहीं बन सकी है जिससे ग्रामीणों में बिजली विभाग व जल निगम विभाग के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है।*
क्या बोलते हैं अधिकारी…
ग्रामीण मान बहादुर, छोटेलाल, नन्हे, अशोक, सूरज, हरिकेश’कृष्णा प्रसाद का कहना है कि जल निगम की पाइप टूटे हुए 5 दिन बीत गई जब हम लोग इसकी शिकायत जल निगम के अधिशासी अभियंता से किए तो उनका कहना रहा कि बिजली विभाग की गलती से टूटा है वह बनाएंगे।वही इस बाबत विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता राजेंद्र पटेल का कहना है कि प्रकरण संज्ञान में आई है बजाज प्राइवेट कंपनी के ठेकेदार को आदेश कर दिया गया है दो दिनों के अंदर मरम्मत करवा कर जलापूर्ति सुचारू रूप से चालू करवा दिया जाएगा।
रिपोर्ट:-एस के श्रीवास्तव विकास जंसा वाराणसी