जल निगम कर्मियो की लापरवाही के चलते पचासों गाँवों में पेयजल के लिये हाहाकार

वाराणसी/जंसा -प्रधानमन्त्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के चौखंडी स्थित जल निगम के कर्मचारीयो तथा जल निगम के अधिकारियो के लापरवाही के चलते लगभग एक महीने से पचासों गाँवों के लोग बूँद-बूँद पेजजल के लिये तरस रहे है।इस भीषण गर्मी में जहाँ लोग पीने के पानी के लिए जगह जगह पौसरा चलाते है वही जल निगम चौखंडी पहले पाइप लाइन टूटने से पश्चिमी क्षेत्र की जलापूर्ती बंद हुई फिर मोटर जल जाने से पुरे जल निगम की जलापूर्ति ठप हो गयी।इसके लिए उपभोक्ता खाली बाल्टी लेकर सड़क पर भी उतरे परंतु जल निगम के कर्मी कुम्भकरणी नींद सोये हुए है सम्बंधित आला अधिकारियो को इसका कोई असर नहीं पड़ा है।आदमियो के साथ ही पशु पक्षी भी इस भीषण गर्मी में जल के लिए बेहाल है।आज महीनो से पेयजल संकट झेल रहे लोगो के सब्र का बाध टूट गया और ग्रामीण लाठी डंडा लेकर जल निगम पर पहुँच हंगामा करने लगे इसी बीच पम्प पर आन डियूटी आपरेटर गोपाल सिंह गायब मिले जब ग्रामीण हल्ला गुल्ला कर रहे थे तभी आपरेटर जल निगम पर पहुँच गया जिससे ग्रामीणों की काफी नोकझोक भी हुई।वही ग्रामीणों ने विभाग को चेताया की अगर कल तक जल निगम जलापूर्ति ग्रामीण इलाको में नही किया तो हम सब ग्रामीण पम्प हाउस पर ताला बन्द कर विरोध प्रदर्शन को बाध्य होंगे।ग्रामीणों का आरोप रहा की इस जल निगम पर क्षेत्रीय आपरेटरों की तैनाती की गयी है जिससे आपरेटर अपने मनमाने ढंग से अपनी अपनी डियूटी करते रहते है।जिसका खामियाजा ग्रामीण जनता को पेयजल के माध्यम से भुक्तना पड़ता है।प्रदर्शन में बबुआ पाण्डेय,अमित,भोनू,राम चिरंजीव,शिवकुमार,मुन्ना रहे।इस बाबत जल निगम के अधिशासी अभियंता का कहना रहा की मोटर जलने की जानकारी हमे है दो दिन में जलापूर्ति ठीक हो जायेगी।

-जंसा से एस के श्रीवास्तव विकास की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *