जल्द होंगे खंड शिक्षा अधिकारियों के तबादले, महीनो से रुकी थी प्रक्रिया

बरेली। बेसिक शिक्षा विभाग में जल्द ही खंड शिक्षा अधिकारियों के ट्रांसफर होने की उम्मीद है। लॉकडाउन के बाद विभाग के स्कूल खुलने पर भी क्षेत्रों के खंड शिक्षा अधिकारियों की शिकायतें लगातार आई। लॉकडाउन में भी कई शिक्षकों ने सेटिंग कर विभाग की अनुमति के बिना ही जिला छोड़ दिया। तभी से विभाग के निशाने पर कई खंड शिक्षा अधिकारी आ गए है। क्योंकि शिक्षकों ने बिना जानकारी के ही जिला छोड़ दिया इसकी जांच भी खंड शिक्षा अधिकारी के पास आ चुकी है। चर्चा है कि खंड शिक्षा अधिकारी ने जांच के नाम पर जमकर खेल किया है। इसी के बाद से खंड शिक्षा अधिकारी के तबादले होने की बात होने लगी। बता दें कि महानिदेशक ने बीईओ के तबादलों को लेकर निर्देश जारी कर दिए है। बता दें कि जल्द ही विभाग की ओर से सूची जारी की जाएगी। सूत्रों की मानें तो 15 ब्लॉक व एक नगर क्षेत्र में संचालित परिषदीय विद्यालयों की देखरेख की जिम्मेदारी खंड शिक्षा अधिकारियों पर होती है। बताया यह भी जा रहा है कि कई ऐसे भी बीईओ है। जिनके पास अतिरिक्त ब्लॉक के भी कार्यभार है। विभाग के पास शासन के निर्देश आने के बाद जल्द ही खंड शिक्षा अधिकारी के तबादले कर दिए जाएंगे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *