रोहतक /हरियाणा-एमडीयू कैंपस खोलने की मांग बढ़ती जा रही है छात्र नेता दीपक धनखड़ की अगुवाई में स्टूडेंट तीन बार पहले भी एमडीयू प्रशासन को ज्ञापन सोपं चुके है दूसरी ओर धनखड़ ने रोहतक शहर के सभी कॉलेज को ऑफ़लाइन कक्षाओं लगवाने को लेकर मांग उठाई थी अब रोहतक शहर के सभी कॉलेज सोमवार तक खुल जाएंगे । महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय कैंपस खुलवाने की मांग को लेकर छात्र नेता दीपक धनखड़ के नेतृत्व में विद्यार्थी एमडीयू कैंपस के गेट नम्बर 2 पर एकित्रत हुए दीपक ने चेतावनी दी यदि जल्द कैंपस को ऑफ़लाइन कक्षाओं के लिए नहीं खोला गया तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल शरू कर देंगे । धनखड़ ने बताया कि हरियाणा प्रदेश के सभी स्कूल खुल चुके है छै , सात साल के बच्चे स्कूल जा रहे है उनसे कोरोना फैलने का कोई डर नही है ना ही कॉलेज के विद्यार्थियों से कोरोना फैलने का कोई डर है फिर विश्विद्यालय खोलने से सरकार क्यो डर रही है । हाल ही में हरियाणा सरकार ने उच्च शिक्षा संस्थान द्वारा जारी निर्देश हरियाणा के सभी आवासीय विश्वविद्यालय को 15 नवंबर तक प्रत्यक्ष रूप से शिक्षण कार्य बंद रखने की बात कही है यह पूर्ण रूप से गलत है जिसका विरोध छात्र नेता दीपक धनखड़ कर रहे हैं और विश्वविद्यालय प्रांगण को प्रत्यक्ष रूप से कक्षाएं के लिए खोलने की मांग कर रहे हैं । दीपक धनखड़ ने बताया कि कोरोना ने शिक्षण और सीखने की प्रक्रिया को गंभीर रूप से बाधित किया समावेशी शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए विश्वविद्यालय छात्रावास और प्रयोगशालाओं के साथ-साथ चरणबद्ध पद्धति द्वारा विश्वविद्यालय परीक्षण को पुनः खोला जाए । उन्होंने कहा छात्रों को अपने अध्ययन के लिए अध्ययन श्यामगिरी आवश्यक होती है और इस प्रकार विश्वविद्यालय खोलना अति आवश्यक है । धनखड़ ने बताया कि एमडीयू प्रशासन विश्वविद्यालय को खोलने का इच्छुक है लेकिन इस बारे राज्य सरकार की नई गाइडलाइन अब तक नहीं आई उच्च शिक्षा विभाग ने इससे पहले दो बार दिशा निर्देश दिए इसमें पहले यूनिवर्सिटी खोलने के बात कही गयी थी लेकिन फिर बंद करने के आदेश जारी कर दिए । दीपक धनखड़ ने कहा अगर 1 सप्ताह के अंदर विश्वविद्यालय खोलने की सूचना जारी नहीं हुई तो वे अनिश्चितकालीन धरने पर जाएंगे ।