जलाला ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों की शिकायत कर जांच की करी मांग

जेसीबी व बाल श्रमिकों से अमृत सरोवर का कार्य कराया जा रहा है- ग्रामीण

रात के समय जेसीबी से लगातार कार्य जारी रहता है

शपथ पत्र देकर निष्पक्ष जांच की मांग की

हमीरपुर | संपूर्ण समाधान दिवस में ग्राम पंचायत जलाला विकासखंड सुमेरपुर के ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि पिनाहा तालाब में अमृत सरोवर का कार्य ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गौरव सिंह द्वारा नाबालिग बाल श्रमिकों से कराया जा रहा है|जो दूसरी ग्राम पंचायतों के निवासी व बाल श्रमिकों से कार्य कराया जा रहा है जिसकी वीडियोग्राफी शिकायत कर्ताओं द्वारा बनवाई गई | जिसमें साफ दिखाई देता है अमृत सरोवर तालाब में बाल श्रमिकों से कार्य कराया गया |राम अवतार पंडित के खेत से चतुर्भुज के खेत तक चक मार्ग व पुलिया निर्माण ग्राम पंचायत जलाला वर्क आईडी नंबर 3141020028 / डब्लू सी 95842558230637 जिसकी धनराशि 165345 रुपया निकाल ली गई है | जिसकी जांच सोशल ऑडिट टीम के जगभान, शिवबालक, मानसिंह, दया तिवारी द्वारा की गई | जिसका वीडियो भी बनाया गया सोशल ऑडिट टीम द्वारा स्वीकार किया गया कि कार्य पूरा नहीं कराया गया और धन हड़प कर लिया गया| ग्रामीण शिकायतकर्ता नागरिक एवं महिलाओं ने बताया कि छोटेलाल वर्मा के खेत तक जलरोक बांध चक मार्ग निर्माण नाम मात्र कराया गया और रुपए 265548 निकाल कर हड़प कर लिए गए | इसी प्रकार ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में ग्राम प्रधान द्वारा धांधली की गई | ग्रामीणों ने बताया कि अमृत सरोवर तालाब में जेसीबी से बराबर कार्य रात के समय लगातार कराया जा रहा है | जिसका वीडियो भी ग्रामीणों के पास उपलब्ध है | एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गौरव सिंह ने बताया कि अधिकारियों के आदेश से जेसीबी मशीन अमृत सरोवर तालाब में चलाई जा रही है| क्योंकि 15 अगस्त तक उसी तालाब में झंडारोहण का कार्यक्रम होना है | अजय सिंह पुत्र शिवबहादुर सिंह ने व परशुराम पुत्र सीताराम ने शपथ पत्र देकर निष्पक्ष जांच की मांग की | इस मौके पर महिलाएं व ग्रामीण नागरिक मौजूद रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *