जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया ने गांधी जयंती पर पत्रकारों संग गांधी जी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

बरेली- आज 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जी व पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंड़िया ने पत्रकार साथियों के साथ गांधी जी व शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई साथ ही गाधी जी के आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया।
पत्रकार का पहला उद्देश्य होना चाहिए कि वह कलम की ताकत को पहचाने। जिस प्रकार महात्मा गांधी जी ने अंग्रेजों के अत्याचारों को अपने लिखे गए लेख के द्वारा समाज मे जागरूकता फैलाई। लाल बहादुर शास्त्री जी ने अपना सारा जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया।
आज देश को 75 साल होने के बाद जो देश ने उन्नति- तरक्की की उसमे पत्रकारिता का भी योगदान रहा है इस विषय पर उपस्थित पत्रकार साथियों ने प्रकाश डाला और अपने विचार रखे।
इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग सक्सेना, सत्यम शर्मा, अरुण जायसवाल, वीरेंद्र गंगवार, पुरूषोत्तम सैनी आदि पत्रकार गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *