बरेली। जिले के बिजलीघरों मे आरडीएसएस योजना के तहत जर्जर तारों को बदलने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। शुक्रवार को नैनीताल रोड स्थित जीआरएम स्कूल के पास एबी केबल बदलने का कार्य किया गया। तो हरुनगला उपकेंद्र के कई फीडरों पर भी केबल बदली गई। इसी तरह महानगर उपकेंद्र, कुतुबखाना उपकेंद्र पर बिजनेस प्लान के तहत गार्डिंग का कार्य किया गया। इस कार्य के लिए सभी जगहों पर पांच से छह घंटे बिजली कटौती होने से लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया। कंट्रोल रूम नंबर 1912 व एक्स पर पोस्ट करके लोगों ने शिकायत दर्ज की। पवनविहार क्षेत्र मे सुबह फॉल्ट के चलते बिजली गुल होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। यहां के रहने वाले लोगों ने बताया कि सर्दी में सुबह बच्चों को स्कूल जाना होता है, ऐसे में ताजा पानी भरने, पानी गर्म करने के लिए बिजली की आवश्यकता होती है। शुक्रवार को बिना पूर्व जानकारी के ही बिजली कटौती होने से काफी परेशाननी हुई। वही फतेहगंज पश्चिमी मे विद्युत के जर्जर तारों को बदले जाने को लेकर शनिवार को फतेहगंज पश्चिमी विधुत उपकेन्द्र 33/11 से संचालित 11 केबी के शाही फीडर से संबधित अग्रास, औंध, सतुइया खास सहित एक दर्जन गांवों की आपूर्ति शनिवार को सुबह दस बजे से पांच बजे के बीच बंद रहेगी। यह जानकारी एसडीओ अंकित द्विवेदी ने दी है। जेई रमेश गौतम ने देते हुए बताया कि उपकेन्द्र को पहुंचने वाली 11 हजार केवीए की लाइन मे अक्सर फाल्ट बना रहता है। जिससे उपभोक्ताओं को दिक्कतें होती है। बिजली के जर्जर तार को बदलने का कार्य किया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव