जरूरतमंद तीन कन्याओं की शादी मे दिए वैवाहिक उपहार

बरेली। मानव सेवा क्लब के तत्वावधान मे सेवा सहायता अभियान के अंतर्गत तीन जरूरतमंद कन्याओं की शादी मे वैवाहिक उपहार रोटरी भवन के बाहर दिए गए। प्रत्येक कन्या को रजाई गद्दे तकिया, टीन का बड़ा बक्सा, साड़ी, बर्तन, नकद राशि तथा बारातियों के लिये भोजन की व्यवस्था की गई। सामान बदायूं रोड पर स्थित गणेश कालोनी के रहने वाले रिक्शा चालक प्रेमराज की पुत्री प्रीति है। दूसरी बिशारतगंज के रहने वाले वेटर जयपाल सागर की पुत्री तुलसी है जबकि तीसरी कन्या मलूकपुर की वर्षा है। जिसके माता-पिता अब इस दुनिया नही है। वैवाहिक उपहार देते समय क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने कहा कि कन्याओं की शादी मे दान करना सबसे बड़ी मानव सेवा है। इसको सभी को करते रहना चाहिए। इससे आत्मसंतुष्टि मिलती है। समाजसेविका स्व.रानी माधवार की तीसरी पुण्यतिथि पर हुआ। कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, प्रदीप माधवार, इं. एएल गुप्ता, निर्भय सक्सेना, सत्येंद्र सक्सेना आदि सदस्य मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *