*आपकी सेवा में एक पैर पर खड़े है नही सोने देंगे भूखा:- प्रमोद यादव
*चनपटिया के गिद्धा पंचायत में खाद्य सामग्री देकर दिया मानवता का परिचय।
बिहार/मझौलिया- लॉक डाउन होने के कारण कमाने खाने वालों के सामने भोजन की समस्या खड़ी हो गई है। झुग्गी झोपड़ियों में रहने वालों की स्थिति दयनीय होने लगी है। अब उनकी सहायता करने के लिए समाजसेवी सामने आने लगे है।
जी हाँ हम बात कर रहे है चनपटिया प्रखड़ क्षेत्र के समाजसेवी
प्रमोद यादव ने गिद्धा पंचायत में जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री देकर मानवता का परिचय दिया है । सहायता सामग्री में 10 किलोग्राम चावल 5 किलोग्राम आटा के साथ चिउडा ,चीनी ,सरसों तेल, मसाला उपलब्ध कराया है साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि वे हर संभव सहायता देने को तैयार खड़े हैं। इस संकट की घड़ी में उन्हें घबराना नही है। इस सेवा भावना से ग्रामीणों में हर्ष है ।
इस अवसर पर करन यादव, चंद्रभूषण यादव, धीरू यादव, अमरदेव प्रसाद, विशुन महतो,शंकर महतो,
आदि की सराहनीय भूमिका रही ।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट