बरेली। विश्व व्यापी कोरोना वायरस के चलते शहर लॉक डाउन होने से सुरक्षा के घेरे में है। ऐसे में आम आदमी की जिंदगी को दो वक्त की भूख मिटाने का संकट मंडरा रहा है। इस संकट की घड़ी में लोगों की मदद के लिए नगर निगम की टीम मोहल्ला हजियापुर भोजन के पैकेट लेकर गाड़ी से पहुंची तो पैकेट लेने को लेकर मारामारी मच गई। पैकेट हासिल करने के लिए लोग गाड़ी पर चल गए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जैसे तैसे निगम कर्मचारियों ने गाड़ी दौड़ा कर भीड़ को तितर-बितर किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश के बाद नगर निगम ने कम्युनिटी किचन में जरूरतमंदों के लिए भोजन बनाने की व्यवस्था शुरू की थी। जरूरतमंदों को उनके पास भोजन के पैकेट वितरण करने के लिए निगम की तरफ से गाड़ियां रवाना होती हैं। मंगलवार को मोहल्ला हजियापुर में खाने के पैकेट लेकर टीम जैसे ही पहुंची तो वहां भगदड़ मच गई। अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोग पैकेट छीनने के लिए गाड़ी के अंदर घुसने लगे। जब स्थिति बिगड़ती देख नगर निगम की टीम ने गाड़ी आगे बढ़ाई और लोगों को इधर-उधर किया तब तक गाड़ी से काफी पैकेट लोग छीन कर भाग गए। कम्युनिटी किचन के प्रभारी संजय सिंह चौहान ने बताया कि रोजाना नगर निगम से एक गाड़ी भोजन लेकर जरूरतमंदों को देने के लिए रवाना होती है मंगलवार को हजियापुर में गाड़ी पहुंची तो कुछ लोगों ने गाड़ी से पैकेट लेने के लिए दौड़ पड़े।
सोशल डिस्टेंसिंग की खुले आम उड़ाई धज्जिया
नगर निगम के खाना वितरित करने वाले हजियापुर आए वाहन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की खुले आम धज्जिया उड़ाई गई है। खाना लेकर पहुंची गाड़ी पर भीड़ टूट पड़ी। अफरा तफरी का माहौल बन गया। भोजन के पैकेट को लेकर लूटपाट मच गई।।
– बरेली से कपिल यादव