बरेली। जनपद के थाना बारादरी क्षेत्र के मोहल्ला रबड़ी टोला मे एक जरी कारोबारी की सीने में गोली लगने से मौत हो गई। घटना के दौरान वह घर पर अकेला था। उसका पूरा परिवार एक शादी समारोह मे शामिल होने गया था। मौके पर कोई हथियार बरामद न होने की वजह से मामला हत्या का माना जा रहा है। हालांकि पुलिस आत्महत्या का शक जताते हुए जांच कर रही है। मंगलवार को थाना बारादरी क्षेत्र के रबड़ी टोला मे रहने वाले जरी कारोबारी मोहम्मद बिलाल उर्फ बबलू की पत्नी गुलशन बानो बच्चों के साथ मोहल्ले मे ही रहने वाले अपने भाई के यहां शादी समारोह में शामिल होने गई थी। दोपहर करीब तीन बजे शादी समारोह से ही गुलशन ने बिलाल को यह कहने के लिए फोन किया कि वह मुंबई से बरेली लौट रहे अपने भाई को रिसीव कर ले लेकिन कई बार कॉल करने के बाद भी फोन नही उठा। इस पर गुलशन घर पहुंची तो वहां पहली मंजिल पर स्थित कमरे में बिलाल को खून से लथपथ पड़ा पाया। उनके सीने मे गोली लगी हुई है। गुलशन के शोर मचाने पर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। थाना प्रभारी अमित पांडे भी पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने पहले घटना को आत्महत्या माना लेकिन काफी तलाश के बाद भी मौके पर गोली चलाने वाला कोई हथियार नही मिला तो हत्या का शक पैदा होने लगा। घटनास्थल पर पड़े रजाई-गद्दे भी बिखरे पड़े थे। परिवार के लोग भी घटना का कोई कारण साफ नहीं कर सके।।
बरेली से कपिल यादव