मझौलिया /बिहार- पश्चिमी चंपारण जिले के मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के रतनमाला में स्थित जय पब्लिक स्कूल में 15 अगस्त और रक्षाबंधन को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रक्षाबंधन का त्यौहार आज पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है ।भाई और बहन के बीच प्रेम के प्रतीक इस त्योहार पर शुभ मुहूर्त में राखी बांधने की परंपरा है । मान्यता है कि ऐसे करने से भाई पर कोई खतरा नहीं आता हैं । और उसका जीवन खुशहाल बना रहता है। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर सह प्रधानाध्यापक जय शंकर प्रसाद ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । तत पश्चात बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। तालियों की गड़गड़ाहट होती रही। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर सबका मन मोह लिया छात्र-छात्राओं ने रक्षाबंधन, पर्यावरण, स्वच्छ भारत अभियान पर विशेष प्रस्तुति दी। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका, अभिभावक सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट