जयहरीखाल ब्लॉक में कांग्रेस कमेटी का चला सदस्यता अभियान

पौड़ी गढ़वाल/उत्तराखंड- जयहरीखाल में “ब्लॉक कांग्रेस कमेटी” की बैठक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी श्री सुरेंद्र सिंह नेगी जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमे भाजपा व अन्य क्षेत्रीय पार्टीयों को छोड़कर कांग्रेस पार्टी की नीतियों के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हुए कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र सिंह नेगी जी, हरीश खंतवाल जी (जिला उपाध्यक्ष), मनमोहन सिंह अस्वाल जी (जिला उपाध्यक्ष) ब्लाक प्रमुख दीपक भंडारी जी, ज्योति रौतेला (राष्ट्रीय सचिव महिला कांग्रेस कमेटी), हरिमोहन सिंह जी, महिपाल रावत जी, होशियार सिंह जी (पूर्व प्रधान), शिव चरण सिंह जी (पूर्व प्रमुख), अवतार सिंह जी, धीरेंद्र सिंह जी व

सदस्यता ग्रहण करने वालों में सर्वेश्वर भारद्वाज ग्राम घांगली, किशोर जदली (ग्राम प्रधान) चमेठा, ईश्वर चंद्र ग्राम चुंडाई, प्रकाश भारद्वाज (क्षेत्र पंचायत सदस्य) ग्राम घांगली, प्रकाश कला (पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य), विक्रम सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम मठाली, हयात सिंह (क्षेत्र पंचायत सदस्य कोटाखाल), सुरेंद्र जदली ग्राम जदला, राकेश ध्यानी ग्राम चिनवो, सुदीप रावत ग्राम वरस्वार, पिंटू अस्वाल (उप प्रधान) ग्राम वरस्वार, मान सिंह रावत ग्राम वरस्वार, चिंतामणि बौंठियाल ग्राम जाख आदि लोगों ने सदस्यता ग्रहण करी।

– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *