बरेली। शुक्रवार को मिशन कंपाउंड स्थित सपा कार्यालय पर लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने कहा कि नौजवानों को जयप्रकाश को आदर्श मानकर आगे बढ़ाने का संकल्प लेना चाहिए। महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने कहा कि जयप्रकाश नारायण ने अपना संपूर्ण जीवन समाज के वंचित और पीड़ित वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। इस दौरान मनोहर पटेल, सुरेंद्र सोनकर, पंडित दीपक शर्मा, अशोक यादव, शेर सिंह गंगवार, राजेश मौर्या, आरिफ कुरैशी, बृजेश श्रीवास्तव, असलम खान आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव