वाराणसी/पिंडरा- फूलपुर थाना क्षेत्र के बहूतरा गाँव के पास बुधवार को दोपहर 2 बजे जयपुरिया स्कूल की बस को रोककर दो बाइक पर सवार चार बदमाशो ने बस में सवार कक्षा 12 के छात्र विकास सिंह को अगवा कर लिया छात्र को जबरन बस से उतारकर ले जाता देख ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया सूचना पर पहुची पुलिस ने दो घंटे के भीतर छात्र को बाबतपुर स्तिथ शिएट कालेज के पास से बरामद किया।
मिली जानकारी के अनुसार विकाश सिंह जयपुरिया स्कूल का कक्षा12 का छात्र है और लग्धरपुर थाना नेवढ़िया जनपद जौनपुर का निवासी हैं दो दिन पूर्व विकास और उसके दोस्त आशु सिंह की उसी कक्षा के अनुराग और प्रियांशु से मारपीट हो गई थी। अध्यापकों ने छात्रों को डांट डपट कर मामला शांत कराया इसी बात को लेकर अनुराग और प्रियांशु जयपुरिया स्कूल के पूर्व छात्र अखण्ड सिंह विशेन और हिमांशु पटेल को भेज विकाश को अगवा करवा लिया यह सब देख ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया फूलपुर पुलिस ने छात्र को बरामद कर लोगो को समझा बुझा कर जाम समाप्त कराया थोड़ी देर बाद जब विकास के पिता विनय सिंह पटेल अपने गाँव वालों के साथ घटना स्थल पर पहुचे तो स्कूल प्रशासन और आरोपित छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने मांग को लेकर दोबारा चक्का जाम कर दिया पुलिस के समझाने और मुकदमा लिखने की शर्त पर लगभग एक घण्टे बाद जाम समाप्त हुआ इस दौरान बाबतपुर-जमालपुर मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय