बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। 15 अक्टूबर को मिसाइल मैन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती के तौर पर याद किया जाता है। पूर्व राष्ट्रपति एवं विश्व में भारत को परमाणु संपन्न बनाने वाले मिसाइल मैन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती मनाई गई। उनके जीवन पर प्रकाश डाला और जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया। जयंती पर याद करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की गई। छात्र असद अंसारी ने बताया कि भारत देश का परमाणु शक्ति बनाने वाले अब्दुल कलाम ही है। वह बच्चों से अधिक स्नेह करते थे। इस दौरान असद अंसारी, प्रेमपाल गंगवार, फईम बबलू, अमान अंसारी, मयंक सिंह, सरदार अजहरी, मोहम्मद फैजुल, मनोज गंगवार आदि लोगों ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को उनकी जयंती पर याद करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की।।
बरेली से कपिल यादव