जमीयतुल कुरैश प्राइमरी स्कूल में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क वितरित की गई दवा

गोरखपुर- जमीयतुल कुरैश प्राइमरी स्कूल खूनीपुर ( निकट पाकीजा होटल) गोरखपुर के तत्वावधान में स्कूल के बच्चों और निर्धन एंव असहाय लोगों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क आवश्यक दवा वितरित की गई।
इस मेडिकल कैम्प में डॉ. विवेक यादव ( दन्त रोग), डॉ. मुहम्मद शादाब ( बाल रोग), डॉ. अय्यूब आलम अंसारी ( जनरल फिजिशियन, उदर, चर्म रोग ), डॉ. जावेद अनवर ( नेत्र रोग), डॉ. कुलदीप शर्मा ( हड्डी रोग), डॉ. अर्जुमन्द शाहीन ( स्त्री रोग) आदि के विशेषज्ञ डॉक्टर इस मेडिकल कैम्प में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक मौजूद रहे।
इस मेडिकल कैम्प में 317 मरीजों को स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवा नि:शुल्क दी। स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक रहने की सलाह दी।

इस मेडिकल कैम्प में प्रधानाचार्य कमर जहां, सेराज अहमद कुरैशी राष्ट्रीय अध्यक्ष इण्डियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन, मुश्तरी बेगम, सलमा बेगम, सरवरी खातून,अहमदी बेगम, चंदा खातून,फरजाना अशरफ, आफाक अहमद, इमामुद्दीन कुरैशी आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *