बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। क्षेत्र के गांव पनवड़िया मे चकबंदी के बाद मिली भूमि पर कब्जा न मिलने नाराज किसान नंदकिशोर पुत्र छोटेलाल ने बुधवार को दस बजे निर्माणाधीन पंचायत घर पर भूख हड़ताल शुरू कर दी। हड़ताल की जानकारी के बाद जिला व तहसील प्रशासन जाग गया और करीब तीन बजे तहसील से नायव तहसीलदार आरके सिन्हा, ममता यादव सहित कानूनगो तिलकराम, लेखपाल नरेश गंगवार टीम के साथ पनवड़िया गांव पहुंचे। अधिकारियों ने किसान को समझाया बुझाया। अधिकारियों के बहुत समझाने के बाद जमीन मिलने के आश्वासन पर किसान ने भूख हड़ताल समाप्त कर दी। किसान नंदकिशोर पुत्र छोटेलाल ने बताया कि नायब तहसीलदार व राजस्व टीम ने आश्वासन दिया है कि गुरुवार को एसडीएम द्वारा एक टीम गठन कर जमीन वापसी मामले मे कार्यवाही की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव