बरेली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को परास्त करने में एक दूसरे से पर्याप्त दूरी बनाने (सोशल डिस्टेंसिंग) को कारगर बताते हुये देशवासियों से लॉकडाउन के दौरान संक्रमण के संदिग्ध मरीजों के प्रति वैरभाव प्रकट करने से बचने की अपील की थी। बरेली में लोगों ने जागरूकता फैलाने की अनोखी पहल की है। ज़मीन पर सन्देश राशन लेने के लिए एक परिवार केवल एक ही व्यक्ति राशन लेने अपने परिवार के बच्चों को साथ में लेकर न आएं। मोहल्ला सिकलापुर बाग ब्रिगटान में राशन दुकान पर भीड़ न हो लोगो ने नया तरीका निकाला है। कुछ लोग राशन की दुकान पर अपने छोटे-छोटे मासूम बच्चों को अपने साथ लेकर आ रहे हैं। उन को जागरूक करने के लिए ऐसा किया गया है कि राशन की दुकान पर केवल एक ही व्यक्ति परिवार से आकर अपना राशन जाए। उत्तर प्रदेश शासन की ओर से प्रत्येक व्यक्ति को सामान मिलेगा कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा। महीने में दो बार राशन का वितरण होगा।।
- बरेली से कपिल यादव