शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में मढ़ी का पुजारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर लेकर धरने पर बैठ गया है। पुजारी का आरोप है कि कुछ दबंग मढ़ी की जमीन पर जबरन कब्जा कर रहे हैं और पुलिस उनकी सुनवाई नहीं कर रही है। पुजारी ने धमकी दी है कि अगर उनकी सुनवाई नहीं हुई तो वह आत्महत्या कर लेंगे। दरअसल थाना जलालाबाद के फरीदपुर गांव के बाहर मढ़ी में रहने वाले बाबा नंदलाल का आरोप है कि गांव के ही रहने वाले दबंग राम अवतार और रामकिशोर मढ़ी की जमीन पर जबरन कब्जा कर रहे हैं। जब कब्जा रोकने की कोशिश की गई तो उनके साथ मारपीट की गई। मढ़ी के बाबा का कहना है कि जब वह शिकायत करने थाने पहुंचे तो उन्हें थाने से भगा दिया गया। इसी बात से नाराज होकर बाबा योगी आदित्यनाथ की तस्वीर लेकर धन्य पर बैठ गए हैं। उनका कहना है कि अगर कब्जा करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वह आत्महत्या कर लेंगे।
– अंकित शर्मा,शाहजहांपुर