बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। निर्माण रोकने के चकवन्दी सीओ के आदेश के बाबजूद नवोदय विद्यालय रोड किनारे रहपुरा जागीर के जंगल मे महिला की जमीन पर दवंगई के बल पर निर्माण कराना शुरू कर दिया। जिसका विरोध करने पर महिला के पति श्याम बिहारी लाल के साथ दबंगों ने अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की सूचना पर पहुंची यूपी 112 पुलिस को देखकर दवंग कार मे बैठकर रफूचक्कर हो गए। आपको बता दें कि जनपद रामपुर के गांव आगापुर निवासी श्यामविहारी लाल ने अपनी पत्नी व्रह्मादेवी और अपने नाबालिग भतीजे अमरजीत के नाम करीब 35 बीघा जमीन नवोदय विद्यालय रोड पर दो दशक पूर्व खरीदी थी। जिसका गाटा संख्या 674 है। करीब पांच साल के बाद नाबालिग अमरजीत की जमीन उसके संरक्षक पिता ने बरेली के रामप्रकाश गुप्ता की पत्नी अनीता देवी को बेच दी। जिसको लेकर कोर्ट मे श्यामविहारी लाल ने मुकदमा दायर कर दिया। गांव चकवन्दी मे आने पर दोनो के चक सह खातेदार होने के कारण एक साथ काट दिए गए। एक सप्ताह से रामप्रकाश गुप्ता बगैर बटवारे के दवंगई के बल पर जमीन पर कब्जा कर लिया। एक सप्ताह पहले रामप्रकाश ने महिला की जमीन पर निर्माण कराने के लिए जेसीबी से खुदाई करा दी। जिसकी जानकारी होने पर ब्रह्मा देवी ने चकबंदी अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया। चकबंदी अधिकारी ने निर्माण रोकने का आदेश दे दिया। आरोप है कि आदेश दिखाने के बाबजूद शनिवार को तीन गाड़िया भरकर रामप्रकाश गुप्ता दवंग और गुंडों को लेकर मौके पर निर्माण करने पहुंच गए। सूचना मिलने पर मौके पर श्यामविहारी भी पहुंच गए। उन्होंने चकवन्दी अधिकारी के आदेश का हवाला देकर निर्माण का विरोध किया। जिस पर करीब एक दर्जन दवंगो ने उनके साथ मारपीट की। जब दवंग नही माने तो उन्होंने यूपी 112 पुलिस पर सूचना की।जिस पर पहुंची पुलिस को देखकर सभी दवंग भाग गए। पुलिस ने रोकने के आदेश पर निर्माण रुकवा दिया। आरोप है पुलिस के जाने के बाद दवंगो ने फिर निर्माण शुरू कर दिया। पीड़ित ने यूपी 112 पुलिस को फिर सूचना दी। जिस पहुंची पुलिस ने निर्माण रुकवाकर कर आरोपी पक्ष को निर्माण नही करने की हिदायत दे दी।।
बरेली से कपिल यादव