बरेली। जनपद के आंवला मे रामनगर चौकी इंचार्ज ने शिकायत करने वाले के साथ गाली गलौज की। उसे धमकाया। उसकी जमीन पर कब्जा करवा दिया। एसएसपी ने चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है। उसके खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया है। आंवला मे रामनगर के मऊ चन्दपुर चौकी क्षेत्र के रहने वाले शालीग्राम वर्मा ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की। कहा कि उनका एक खेत है। जिस पर वह कई वर्षो से काबिज हैं। उस रकबा खतौनी में भी उनका नाम दर्ज है। आरोप है कि उस खेत को विपक्षी बुद्धि सिंह निवासी ग्राम तिगरा खानपुर ने चौकी इंचार्ज की मिलीभगत से 29 जून को कब्जा कर लिया। उनके सामने ही खेत की जुताई कराई। खेत पर पहुंचने के बाद जान से मारने की धमकी दी। गाली गलौज की। मामले की शिकायत शालीग्राम ने पुलिस चौकी रामनगर में की। लेकिन कार्रवाई के बजाय चौकी इंचार्ज पवन कुमार ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। चौकी इंचार्ज ने दबंगों से सांठगांठ कर एकपक्षीय कार्रवाई कर विपक्ष का पूरा साथ दिया। इसकी जानकारी होने पर चौकी इंचार्ज की जांच कराई गई। जिसमें वह दोषी पाए गए। एसएसपी ने चौकी इंचार्ज पवन कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। उनके खिलाफ सीओ को विभागीय जांच के आदेश दिये है।।
बरेली से कपिल यादव