सीतापुर- सीतापुर जनपद की तहसील लहरपुर में जमीनी बैनामे को लेकर दबंगों ने किया जानलेवा हमला।
जानकारी के अनुसार मामला कोठीपुरा शाहपुर चौकी भदफ़र कोतवाली लहरपुर है जहां के राम सिंह यादव उम्र 45 वर्ष व शिवपाल यादव उम्र 21 वर्ष 12 लाख का जमीनी बैनामा हो जाने के बाद भी दोबारा कब्जा करने के लिए भीम, संदीप, अनूप पुत्र संघ श्री कृष्ण, मुन्नी देवी पत्नी श्री कृष्ण श्री कृष्ण पुत्र शकीरा विनीत छोटू पुत्र संग रमेश विनोद पुत्र संकटा राजू पुत्र जगमोहन राम देवी पत्नी जगमोहन निवासी अंबा थाना लहरपुर के लोगों ने जानलेवा हमला व धारदार हतियार जिसमे बाका व हसिया का स्तेमाल किया गया घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर उपचार हेतु प्रक्रिया चलाई गई घायलों का आरोप है कि कोतवाली लहरपुर के कोतवाल इंद्रजीत सिंह जी के पास या मामला कई महीने पहले आया था लेकिन कोतवाली से कोई भी एक्शन नहीं लिया गया।प्रशासन कोई भी कार्य सुचारु ढंग से नही कर रहा है।आये दिन लहरपुर पुलिस प्रशासन पर उंगलियां उठती रहती है।
-सीतापुर से सुशील पांडे की रिपोर्ट