बहेड़ी, बरेली। जनपद की बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र से बसपा के प्रत्याशी रहे नसीम अहमद सहित चार लोगों पर एक जमीन के मामले मे धोखाधड़ी का आरोप लगाकर थाना देवरनियां मुकदमा दर्ज कराया गया है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने कार्रवाई की है। पीलीभीत जिले के थाना बीसलपुर के गांव अभयपुर चेना नकटी निवासी नकील खां पुत्र अनवार खां का आरोप है कि उसने बहेड़ी रहने वाले नसीम अहमद से देवरनियां थाना क्षेत्र मे गांव मोहनपुर सतरंग होटल के पास 53 लाख रुपये बीघे के हिसाब से आधा बीघा जमीन का सौदा किया था। इसमें नौ अक्तूबर को बयाना के तौर पर एक लाख रुपये दिए थे। अगले दिन बाकी धनराशि देकर बैनामा कराने की बात तय हुई थी। 13 अक्तूबर को उन लोगों को 25 लाख पचास हजार रुपये की शेष धनराशि रिछा स्टेशन के पास रजा होटल पर देकर बैनामा कराने को कहा। अगले दिन बैनामा कराने की बात हुई मगर उस दिन भी आरोपियों ने रजिस्ट्री टाल दी। इसके बाद लगातार बैनामा करने के बजाय टाल-मटोल करते रहे। पीड़ित ने जब धनराशि वापस मांगी तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और गाली गलौज कर रुपये देने से इन्कार कर दिया। पीड़ित ने एसएसपी अनुराग आर्य से शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर बसपा से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके नसीम अहमद, शीशगढ़ थाने के गांव परेवा मानपुर निवासी वाजिद खां उर्फ कल्लू चौधरी, रेहान, बबलू के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। नसीम की पत्नी नगर पालिका की चेचरमैन रह चुकी है।।
बरेली से कपिल यादव
