मीरजापुर- मामला हलिया थाना क्षेत्र के महुगढी में जमीनी विवाद में मृतक का बेटे का कहना है पुलिस और गांव के कुछ दबंगों कि प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर उसके पिता जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता भी थे उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिससे पूरे गांव में बवाल मच गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस से नोकझोंक कर ली। बवाल बढ़ता देख गांव में फोर्स लगा दिया गया है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी के आश्वासन के बाद भी ग्रामीणों का आक्रोश नहीं थमा। ग्रामीण शव को अपने कब्जे में लिए रहे मृतक के बेटे ने तहरीर दे कर वर्ग खास और हलिया थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई करने कि मांग किया है।
*पूरा मामला* देवहट निवासी हरिदास केशरी उर्फ लल्लन जो कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता हैं और ड्रामालगंज रामलीला कमेटी के पूर्व अध्यक्ष हैं। वह महुगढ़ी में मौजूद अपने पुस्तैनी जमीन पर बहन रुक्मिना के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना से मिले घर को बनवा रहे थे। मृतक हरिदास जब जमीन पर नींव खुदवा रहे तो गांव के कुछ दबंगो ने इस पर आपत्ति दर्ज किया। इस पर ड्रामालगंज चौकी में तहरीर दिया।
परिजनों का आरोप है कि हलिया थानाध्यक्ष ने उनका सहयोग नहीं किया बल्कि दबंगों के इशारे पर काम करती रही।कल दस बजे उसे उठाकर थाने में ले गए। उसको मारापीटा और छोड़ दिया। प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर हरिदास ने सुबह छः बजे घर पर लोहे के एंगल में रस्सी का फंदा डाल कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जब घर वाले उसे जगाने के लिए पहुचे तो फंदे से लटकता उसका शव मिला। घटना कि सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए और मामले की जांच में जुट गए। सूचना पर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी लालगंज और हलिया थाना प्रभारी प्रवीण सिंह को देखते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस से नोकझोंक करना शुरू कर दिया।
हालांकि पुलिस ने संयम का परिचय देते हुए ग्रामीणों को शांत करवाया। मगर ग्रामीण मौके पर डीएम और एसपी को बुलाये जाने कि मांग करते रहे। उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया और पथराव भी किया। मामला बढ़ता देख अधिकारियों ने मौके पर मड़िहान और लालगंज थाने कि पुलिस फोर्स को भी बुला लिया। मगर ग्रमीणों शांत नहीं हुए। मामला बढ़ता देख घंटे भर बाद डीएम अनुराग पटेल और एसपी शालिनी मौके पर पहुच कर ग्रामीणों को समझाबुझा कर शांत करवाने का प्रयास करते रहे मगर ग्रामीण करवाई के मांग पर अड़े रहे। उपजिलाधिकारी लालगंज को दिए तहरीर में परिजनों ने विशेष वर्ग और पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज करने कि मांग किया। वही मामले पर पुलिस अधीक्षक शालिनी का कहना था।कि इसकी पूरी जांच कर जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई कि जाएगी।
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट