जमीनी विवाद में दिव्यांग की हत्या,छोटे भाई पर आरोप

शाहजहांपुर- शाहजहांपुर कांट थाना क्षेत्र के गांव मुड़ीगवां निवासी एक दिव्यांग की हत्या कर दी गई। हत्यारोपियों ने खेत में गड्ढा खोदकर शव को मिट्टी में दबा दिया। शुक्रवार सुबह ग्रामीणो ने गड्ढे में दबे शव को देखा।रिस्तेदारो ने मृतक के छोटे भाई पर हत्या का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मुड़ीगवां निवासी राजेश कुमार (60) की हत्या कर दी गई। शुक्रवार सुबह मुतिहासा गांव के ग्रामीणो ने राजेश कुमार का शव गांव के बाहर बाबूराम के खेत में मिट्टी में दबा देखा। घटना से गांव में हड़कम्प मच गया।सूचना पर एसपी सिटी सुधीर जायसवाल,क्षेत्राधिकारी सदर, फोरेंसिक टीम व कांट पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे।अधिकारिकरियो ने मृतक के परीजनो व ग्रामीणो से घटना की जानकारी ली वहीं मुतिहासा निवासी बहनोई राजेश ने बताया की मृतक तीन भाई थे। राजेश कुमार सबसे बड़े और अविवाहित थे। राजेश कुमार के एक भाई की हत्या हो चुकी है। गुड्डू सबसे छोटा था। गुड्डू का साल विनय गुरुवार दोपहर को राजेश कुमार को लेकर मुतिहास उनके घर आया था।जहां दोनों ने शराब पी। लेकिन देर शाम विनय और राजेश कुमार कांट जाने की बात कहकर उनके घर से चले गए।जिसके बाद आज राजेश कुमार का शव मिला। बहनोई राजेश कुमार का कहना है की उनके साले राजेश और गुड्डू के बीच जगह को लेकर विवाद था। गुड्डू कुछ जगह बेचने जा रहा था।आरोप है की गुड्डू ने बड़े भाई राजेश की हत्या की है एसपी सिटी सुधीर जायसवाल ने बताया की ग्रामीण का शव मिला है।मृतक की बहन ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।घटना के खुलासे के लिए एसओजी को लगाया गया है इसके साथ ही एक टीम भी गठित की गई है।

– अंकित शर्मा,शाहजहांपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *