जमीनी विवाद को लेकर दो समुदाय में हुआ खूनी संघर्ष

शेरकोट/बिजनौर – शेरकोट समीपवर्ती गांव सातनगर में जमीनी विवाद को लेकर अलग-अलग दो समुदाय में खूनी संघर्ष हुआ ।

जानकारी के अनुसार साजिद अपने खेत में अपनी फसल को पानी लगा रहे थे पानी लगाते समय अचानक मेड पानी के बहाव की दिशा में टूट गई वही खेत के पड़ोसी भोपाल ओमप्रकाश अमित हरकेश आदि ने मोहसिन इरफान वाजिद आदि से गाली गलौज करनी शुरू कर दी और गाली गलौज ने मारपीट का रूप ले लिया वही रखें फबड़ा, वरछि दरांत आदि से एक दूसरे पर प्रहार करने शुरू कर दिए देखते ही देखते इस मामूली विवाद ने संप्रदायिक हिंसा का रूप ले लिया वही पुलिस को सूचित कर दिया गया पुलिस शेरकोट मौके पर पहुंची और मारपीट में घायलों को एंबुलेंस बुलाकर मेडिकल के लिए मुख्य चिकित्सालय भेज दिया गया मौके पर गांव की फ़िजा को देखते हुए पुलिस बल तैनात है वही शेरकोट थाना प्रभारी का कहना है कि तहरीर मिल गई है और प्राथमिकी लिख दी गई है और हमने चोटिल लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए चिकित्सालय भेज दिया गया है मेडिकल की रिपोर्ट आने पर आने पर उसी आधार पर रिपोर्ट में इजाफा हो सकता है।
रिपोर्ट अमित कुमार रवि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *